⭕️माध्यमिक परीक्षा देने जा रहें छात्र को पिता के समाने हांथी ने रोंदा, घटना स्थल पर छात्र की मौत ❗️
#हाथी के हमले में माध्यमिक परीक्षा के छात्र की मौत से गाँव वालो मे जंगली जानवर से सुरक्षा पर सवाल उठे !!
गजलडोबा के नजदीक एक घटना घटी है, जहां पर हाथी के हमले से माध्यमिक परीक्षार्थी की मौत हो गई। इस घटना से पूरा इलाका मे शौक की लहर है।
बताया जा रहा है कि, अर्जुन दास नामक माध्यमिक परीक्षार्थी अपने पिता के साथ बाइक से परीक्षा देने के लिए स्कूल जा रहा था। परंतु वह स्कूल नहीं पहुंच सका।
परीक्षा के लिए जाते वक्त रास्ते में है जंगल से अचानक सामने हाथी ने आकर दोनों पर हमला बोल दिया । जिसके बाद अर्जुन के पिता किस तरह खुद को बचाने में कामयाब हो पाए परंतु हाथी के हमले से छात्र की मौत हों गई,
जैसी घटना परिवार वालों को मिली छात्र के परिवार वालों में दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। घटना के बाद से उक्त इलाके के निवासी वन विभाग पर अपना रोष व्यक्त कर रहे हैं।
क्षेत्र के निवासियों का कहना है कि क्षेत्र में हर साल हाथी के हमले से सात आठ लोगों की मौत होती है परंतु वन विभाग इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
#KhabarAajkal