#माटीगाड़ा: 61 सीनियर वेस्ट बंगाल बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप 2023 में विश्वजीत बर्मन ने तीसरा स्थान किया हासिल!!
61 सीनियर वेस्ट बंगाल बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप 2023 में माटीगाड़ा के विश्वजीत बर्मन ने पश्चिम बंगाल में तीसरा स्थान हासिल किया।
विश्वजीत बर्मन का हौसला बढ़ाने के लिए माटीगाड़ा के 2 नं ब्लॉक के तृणमूल कांग्रेस नामशूद्र एवं शरणार्थी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रवि अधिकारी ने उनका अभिनंदन किया।
आज माटीगाड़ा के खपराल मोड़ स्थित एक जिम सेंटर में उनका फूलों का माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया गया। इस दौरान युवाओं को शारीरिक व्यायाम करने का भी संदेश दिया गया।
इस संबंध में विश्वजीत बर्मन ने कहा कि, 6 साल के शारीरिक प्रशिक्षण के बाद उन्होंने 24 परगना में पहली बार यह प्रतियोगिता जीती। उस प्रतियोगिता में लगभग 100 प्रतियोगियों ने भाग लिया था। उनकी इस जीत से उनके परिवार सहित पूरे क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी हैं।
#KhabarAajkal
Reported by soyeta