#माटीगाड़ा: नदी घाट बंद होने से परेशान मजदूरों ने किया विरोध प्रदर्शन!!
माटीगाड़ा में बालासन नदी में बालू व पत्थर के अवैध खनन को रोकने के लिए सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस की माटीगाड़ा थाने की पुलिस सक्रिय हो गई है और लगातार बालू माफियाओं के खिलाफ अभियान चला रही है।
इसी क्रम में पुलिस अधिकारियों ने नदी से सटे इलाके के लोगों से सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करने और नदी से अवैध रूप से बालू पत्थर की खनन नहीं करने की अपील की है।
परंतु माटीगाड़ा नदी के बंद होने से कई मजदूरों को परेशानी हो रही है, उन्हें उनके रोजमर्रा का जीवन व्यतीत करने में काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिस वजह से आज बालासन नदी के मजदूरों ने कई मांगों को लेकर विरोध जताया।
इस दिन बालासन नदी के घाट पर कई मजदूर इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने शिकायत की है कि, नदी घाट बंद होने के कारण उनकी आमदनी बंद हो गई है, नदी घाट को तुरंत खोल दिया जाए नहीं तो उनका यह आंदोलन जारी रहेगा।
#KhabarAajkal