#माटीगाड़ा थाने की पुलिस द्वारा किया गया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन!!
आज माटीगाड़ा थाने की पुलिस द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। दरअसल, कोरोना महामारी के समय रक्त की कमी के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था, वर्तमान समय में भी रक्त की कमी लगातार देखी जाती है और इसी को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग समाज सेवी संगठन एवं प्रशासनिक स्तर पर हमेशा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है,
पूर्व सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर गौरव शर्मा के द्वारा “उत्सर्ग” परीयोजना ममता बैनर्जी के प्रेरणा के तहत शुरू की गई थी, जिसमें संस्था के हर शनिवार को किसी एक थाना में या रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता रहा है, आगामी 17 जनवरी को उत्सर्ग के तहत बागडोगरा थाना में भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाना है,
समाजसेवी संगठन रक्तदान शिविर का आयोजन करते आ रहे हैं।तो वही सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के द्वारा प्रत्येक शनिवार को विभिन्न थानों और बूथों में उत्सर्ग नामक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है।
आज शनिवार इसी संदर्भ में पुलिस कमिश्नर अखिलेश चतुर्वेदी द्वारा इस शिविर का उद्घाटन किया गया।जहां पर ट्रैफिक विभाग के साथ-साथ सामान्य लोग भी रक्तदान करते हुए नजर आए।
जिसके बाद पुलिस कमिश्नर अखिलेश चतुर्वेदी ने प्रमाण पत्र, मेडल और गुलाब का फूल देकर रक्तदाताओं का अभिनंदन किया और उन्हें इस काम के लिए प्रोत्साहित भी किया ।
#KhabarAajkal
Reported by soyeta