#माटीगाड़ा: कचड़े के ढेर में लगी आग; बड़ा हादसा होने से टला!!
उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज से सटे माटीगाड़ा एक नंबर ग्राम पंचायत अंतर्गत पड़ने वाले क्षेत्र में कचड़े के ढेर में आग लग गई धीरे-धीरे आग एक विकराल रूप लेने लगी परंतु स्थानीय निवासियों ने दमकल कर्मी के प्रयास से इस आग पर काबू पाया अन्यथा यह आग एक बड़ी घटना को अंजाम दे सकती थी।
आपको बता दें कि यह घटना माटीगाड़ा के एक नंबर ग्राम पंचायत के सूश्रुतनगर क्षेत्र में एशियन हाईवे 2 पर घटी है। जहां पर पुराना बाजार इलाके में कचड़े के ढेर में आग लग गए। यह धीरे धीरे विकराल रूप पकड़ने लगी जिससे वहां के स्थानीय लोगों में डर का माहौल बनने लगा।
जहां पर आग लगी उसके दोनों और 11000 वोल्ट के दो ट्रांसफार्मर थे, जिसके ऊपर से 11000 वोल्ट का तार लगा हुआ था। जिससे कोई बड़ी घटना घटने का आशंका थी। परंतु स्थानीय निवासियों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत माटीगाड़ा दमकल केंद्र को इस बात की सूचना दी।
तो वहीं जब तक दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचे तब तक स्थानीय निवासी बाल्टियों में पानी लाकर आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे। जिसके बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया।
इस संबंध में उक्त क्षेत्र के स्थानीय निवासी का कहना है कि दोनों तरफ ट्रांसफार्मर लगे होने की वजह से आग और भी बड़ा रूप ले सकती थी परंतु समय रहते ही इस पर काबू पा लिया गया।
#KhabarAajkal
Reported by soyeta