#माटीगाड़ा: अवैध नदी खनन माफिया के खिलाफ कड़ी प्रशासनिक कार्रवाई करने को लेकर माटीगाड़ा थाने के सामने दिया गया धरना!!
मालूम हो कि, नदी घाट बंद होने के बावजूद प्रशासन के सामने बीते दिन बालासन नदी से रेत और पत्थर के अवैध खनन के दौरान एक ही इलाके के तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।इस घटना से पूरे इलाके में मातम छा गया।
इसी बीच आज सिलीगुड़ी संगठनिक जिला भारतीय जनता युवा मोर्चा ने घटना में शामिल अवैध नदी खनन माफियाओं के खिलाफ कड़ी प्रशासनिक कार्रवाई करने और अवैध नदी खनन को रोकने की मांग को लेकर माटीगाड़ा थाने के सामने धरना दिया।
इस संबंध में सिलीगुड़ी सांगठनिक जिला भारतीय जनता युवा मोर्चा के सदस्यों का कहना है कि मृत युवाओं में से दो नाबालिग थे। बताया जा रहा है कि, बच्चों को उनके घर से बुलाकर बालू खनन करने के लिए ले जाया गया था।
इस मामले में संगठन के सदस्यों ने ट्रैक्टर के मालिक के खिलाफ चाइल्ड लेबर एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उस पर प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई करने की मांग की हैं साथ ही ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश के बावजूद भी अवैध खनन करने पर भी कार्रवाई करने की मांग की हैं।
#KhabarAajkal