#महाराष्ट्र पुलिस ने 17 साल से फरार ₹10 लाख के इनामी माओवादी दंपति को किया अरेस्ट!!
महाराष्ट्र की गढ़चिरौली पुलिस ने 2006 से फरार संदिग्ध माओवादी दंपति को सोमवार को हैदराबाद (तेलंगाना) से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि एनकाउंटर, हत्या व आगजनी समेत 25 गंभीर मामलों में शामिल माओवादी 42-वर्षीय मधुकर चिन्ना कोडपे पर ₹8 लाख और 9 मामलों में संलिप्त 35 वर्षीय शमाला मंगलु पूनम पर ₹2 लाख का इनाम था।
#KhabarAajkal