#महाराष्ट्र के रायगढ़ में छात्रों से भरी बस पलटी; 2 की मौत!!
महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले से बड़ी दुखद खबर सामने आई है, जहां पर रविवार को छात्रों से भरी एक बस के पलटने से बड़ा हादसा हो गया। रायगढ़ के खोपोली थाना क्षेत्र में 48 छात्रों को लेकर जा रही बस पलटी है। इस हादसे में अब तक 2 छात्रों की मौत हो चुकी है।
हादसे में कई छात्र घायल हुए हैं जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। सीनियर पुलिस निरीक्षक गौरी मोरे पाटिल ने कहा कि छात्र पिकनिक मनाकर लौट रहे थे, तभी बस पलट गई। हादसे में दो छात्रों की जान चली गई, मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
#KhabarAajkal
Reported by soyeta