#मनीषी रॉय साहब टैगोर पंचानन वर्मा की 158वां जन्म जयंती की गई पालित!!
मनीषी रॉय साहब टैगोर पंचानन वर्मा की 158वां जन्मजयंती के अवसर पर उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय के समीप उनकी प्रतिमा का अनावरण किया गया।
इस दिन इस कार्यक्रम की शुरूआत एक शोभायात्रा निकालकर की गई। कार्यक्रम के दौरान माटीगाड़ा नक्सलबाड़ी विधायक आनंदमय बर्मन, पंचानन अनुरागी मंच के अध्यक्ष डॉक्टर निखिलेश राय, श्री मंगलकांत राय सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
शोभायात्रा के बाद सभी अतिथियों का स्वागत किया गया और मनीषी रॉय साहब टैगोर पंचानन वर्मा की प्रतिमा का अनावरण किया गया।
इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। साथ ही टैगोर पंचानन वर्मा की जीवनी पर भाषण भी दिया गया।
#KhabarAajkal