बिहार विधानसभा में 2 लाख 61 हजार 885 करोड़ का बजट पेश
-वित्त मंत्री ने कहा कि 10 वर्षों में बजट का आकार तीन गुना बढा
अशोक झा, सिलीगुड़ी: बिहार विधानसभा में मंगलवार को वित्त मंत्री विजय चौधरी ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 2 लाख 61 हजार 885 करोड़ का बजट पेश किया। काले रंग का सूटकेस लेकर विधानसभा पहुंचे वित्त मंत्री ने कहा कि 10 वर्षों में बजट का आकार तीन गुना बढा है।इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि राज्य का राजस्व घाटा 1132 करोड़ से घटाकर 21- 22 में 422 करोड़ पर लाया गया है. यानी एक वित्तीय वर्ष में राजस्व घाटा 710 करोड़ रुपए कम हुआ है. राज्य में रोजगार को प्रमुख बताते हुए उन्होंने कहा कि युवा शक्ति बिहार की प्रगति के ध्येय पर सरकार चल रही है. 10 लाख युवाओं को रोजगार की योजना है. इसमें युवाओं को सरकारी नौकरी के साथ रोजगार के अवसर उपलब्ध करना है.
साथ ही बजट में बंपर बहाली का एलान करते हुए उन्होंने कहा कि BPSC में 49000 पद, SSC में 2900 पद सृजन किया गया है. इस बार 63900 पदों पर बहाली का बजट में प्रावधान है. वहीं पुलिस विभाग में 75 हजार 543 पद की स्वीकृति दी गई है. साथ ही 40506 प्रधान शिक्षक की बहाली जारी है. 7वें चरण के लिए 44193 माध्यमिक और 89724 उच्च माध्यमिक शिक्षकों की बहाली होगी. इसके लिए प्रक्रिया की जा रही है. उन्होंने कहा कि जाति आधारित गणना का प्रथम चरण का काम पूरा हो गया है. दूसरा चरण भी समय पर पूरा होगा. इसके लिए 500 करोड़ रुपए खर्च होंगे। संभावना जताई जा रही थी कि सरकार रोजगार को लेकर बड़े ऐलान कर सकती है, इस बीच बजट पेश करते हुए युवाओं के लिए अच्छी खबर मिली है।
वित्त मंत्री की बड़ी बातें
10 साल में बजट का आकार 3 गुना बढ़ा
तेजी से बढ़ रही है बिहार की अर्थव्यवस्था
आर्थिक विकास के मामले में बिहार का तीसरा नंबर
बिहार के लिए विशेष राज्य के दर्जे की मांग
विशेष राज्य का दर्जा पूरे सदन की मांग
बिहार की कई योजना का देश में अमल
नल का जल योजना भी कई राज्य में लागू किया गया
प्राथमिक स्कूलों में नामांकन तेजी से हो रहा है
बिहार की योजनाओं का हो रहा अनुकरण
हर घर बिजली योजना का अनुकरण हुआ
2016 की हमारी योजना को केंद्र ने अब लागू किया
बजट में युवाओं के लिए
सरकार की 10 लाख युवाओं को नौकरी की योजना
युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की जरुरत है
कई क्षेत्रों में लगातार हो रही नियुक्ति
कई विभागों में नियुक्ति की प्रक्रिया जारी
स्कूल कॉलेजों में दी जा रही है नौकरी
7वें चरण की नियुक्ति की प्रक्रिया जारी
BPSC के जरिए 49 हजार नौकरी की योजना
विभिन्न विभागों से मांगी गई है खाली पदों की जानकारी
BTSC में 12 हजार खाली पदों को भरेंगे
रोजगार के साथ कौशल विकास पर जोर
बजट में किसानों के लिए क्या?
कृषि क्षेत्र के विकास के लिए 2008 से कृषि रोड मैप लागू
5 सालों के लिए चतुर्थ कृषि रोड मैप बनाने का काम हो रहा
पौधा संरक्षण अभियान को किसानों तक पहुंचाया जाएगा
बागवानी फसलों को बढ़ावा देने किए फसल विविधकरण को बढ़ावा
बंजर भूमि में लेमन ग्रास की खेती के लिए किसानों को आर्थिक सहायता
जैविक खेती को प्रोत्साहन देने के लिए उत्पादों को बाजारों से जोड़ा जा रहा
परंपरागत फसलों के अलावा कमर्शियल खेती पर जोर
स्ट्रॉबेरी, शिमला मिर्च जैसे फसलों का उत्पादन जोरों से हो रहा
2.3 लाख फलों का पौधा किसानों में बाटा गया
मखाना मधु के सेक्टर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित होंगे
मखाना मधु की उत्पादकता बढ़ेगी
राज्य में मिलेट फसलों को बढ़ावा देने के लिए मिलेट मिशन की शुरूआत होगी
दलहन तिलहन फसलों के विकास पर फोकस होगा
सरकार हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचाने को प्रतिबद्ध
शुद्ध साफ पानी के लिए कोशिशें जारी
सिंचाई के लिए उचित व्यवस्था की जा रही है
2008 से कृषि रोडमैप लागू किया गया है
नदी जोड़ो योजना पर काम जारी
सोलर लाइट के लिए 392 करोड़
जैविक खेती के उत्पादों को बाजार दिया जा रहा है
सीएम ग्रामीण आवास योजना के लाभुकों को 50 हजार
पशुपालकों के लिए 525 करोड़
वर्षा जल संजय के लिए काम जारी
महिलाओं के लिए बजट में क्या?
नारी शक्ति योजना के लिए 60 करोड़ का प्रावधान
बालिका पोशाक के लिए 100 करोड़ का प्रावधान
बालिका प्रोत्साहन योजना के लिए 200 करोड़
बालिका साइकिल योजना के लिए 50 करोड़ का प्रावधान
जीविका 10.45 लाख स्वयं सहायता समूह बने हैं
62 अस्पतालों में दीदी की रसोई का संचालन जीविका दीदी कर रही
हर जिले में महिला थाने की स्थापना की जा रही है
पुलिस बल में 35 फीसदी पद महिलाओं के लिए आरक्षित
1 करोड़ महिला को SHG से जोड़ा गया। रिपोर्ट अशोक झा