#बिहार में 2 महिलाओं को एक-दूसरे के पति से हुआ प्यार, दोनों जोड़ों की हुई शादी!!
बिहार में रूबी देवी नामक 2 महिलाओं के एक-दूसरे के पति से शादी करने का मामला सामने आया है।
नीरज और रूबी की शादी 2009 में हुई थी लेकिन रूबी मुकेश से प्यार करने लगी और फिर दोनों भाग गए।
इसके बाद नीरज रूबी (मुकेश की पत्नी) से प्यार करने लगा और दोनों ने फरवरी में शादी कर ली।
#KhabarAajkal