#बागडोगरा: स्माइल ग्रुप द्वारा बनाया गया शहीद सुभाष थापा का 29 वां जन्म जयंती!!
ज्ञात हो कि कल बागडोगरा के लाल शहीद सुभाष थापा का 29 वां जन्म जयंती था। इस दिन को उनके माता-पिता व स्माइल ग्रुप द्वारा बरेली सम्मान के साथ मनाया गया।
शहीद सुभाष थापा की जन्म जयंती के अवसर पर बागडोगरा में उनकी प्रतिमा के सामने मोमबत्ती जलाकर तथा उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
जिसके बाद स्माइल ग्रुप द्वारा असहाय लोगों के बीच सर्दी के कपड़े बांटे गए व उन्हें भोजन करवाया गया।
#KhabarAajkal
Reported by soyeta