#बागडोगरा: शुभमाया सूर्यनारायण हाई स्कूल में शुद्ध पेयजल की, की गई व्यवस्था!!
लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी मेट्रो द्वारा बागडोगरा के शुभमाया सूर्यनारायण हाई स्कूल में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गई। इस दिन बागडोगरा स्थित शुभमाया सूर्य नारायण हाई स्कूल में शुद्ध एवं शीतल जल की मशीन का उद्घाटन किया गया।
इसके उद्घाटन के दौरान वहां एसजेडीए के वाइस चेयरमैन दिलीप दुगड़, तृणमूल कांग्रेस कि जिला अध्यक्ष पापिया घोष, एसजेडीए के सदस्य काजल घोष, अप्पर बागडोगरा ग्राम पंचायत के प्रधान संजीव सिन्हा एवं स्कूल के पदाधिकारी मौजूद रहे।
इस संबंध में स्कूल के शिक्षकों का कहना है कि आज का दिन हमारे विद्यालय के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है। इस स्थान में आयरन की अधिकता होने के कारण पीने के पानी की बहुत परेशानी थी। जिसकी व्यवस्था मेट्रो द्वारा की गई।
#KhabarAajkal
Reported by soyeta