#बागडोगरा में एक बार फिर घटी चोरी की घटना; चोर भगवान की मूर्ति भी ले हुआ फरार!!
बागडोगरा ग्राम पंचायत और बागडोगरा थाना अंतर्गत पड़ने वाले क्षेत्र में एक बार फिर से चोर ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। बताया गया है कि जब मंदिर के पुजारी मंदिर में गए तो उन्होंने देखा कि मंदिर का ताला टूटा हुआ है और अंदर से भगवान की मूर्ति भी गायब है और साथ ही मंदिर के पूजा में इस्तेमाल होने वाले सभी बर्तन और घंटिया भी गायब है।
जब उन्होंने पूरी तरह से छानबीन की तो उन्हें पता चला कि मंदिर में बहुत बड़ी चोरी की वारदात घटी है। लगभग 18 kg के पीतल के बर्तन चोरी हो गए हैं और साथ ही कुछ बाइक भी चोरी होने की बात कही गई है।
बताया गया है कि क्षेत्र में आए दिन छोटे-मोटे चोरी की घटना घटी रहती है लेकिन आज इतनी बड़ी चोरी हो गई इसका पता उन्हें नहीं चला। परंतु आज सुबह जब वह मंदिर में गए तो उन्होंने देखा कि मंदिर का ताला टूटा हुआ है और मंदिर में चोरी होने की जानकारी मिलते ही उन्होंने तुरंत इस बात की सूचना बागडोगरा थाने की पुलिस को दी।
घटना की खबर मिलते ही बागडोगरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर इस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज कि जांच की तो उसमें चोरी का समय रात के लगभग 12:00 बजे बताया जा रहा है।
इस समय एक पतला काया का युवक मंदिर के आसपास घूमता नजर आया। अनुमान लगाया जा रहा है कि उस युवक ने ही चोरी की होगी। पूरी जानकारी के लिए बागडोगरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर इस मामले की छानबीन कर रही है।
उम्मीद है कि जल्द ही इस मंदिर से चोरी हुए सारा सामान बरामद कर लिया जाए। आपको बता दें कि बीते कुछ दिन पहले ही बागडोगरा के भुट्टाबाड़ी के आसपास के क्षेत्र में एक साथ लगभग 10 मंदिरों में चोरी हुई थी जिसके सामान की बरामदगी पुलिस ने कर ली थी परंतु यह घटना एक बार फिर से अपर बागडोगरा थाने की पुलिस के लिए एक चैलेंज बनकर सामने आया है।
#KhabarAajkal
Reported by soyeta