#बागडोगरा: भुट्टाबाड़ी में आयोजित फुटबॉल मैच का फाइनल मैच आज सफलतापूर्वक हुई संपन्न!!
भुट्टा बाड़ी में आयोजित फुटबॉल मैच का फाइनल मैच आज सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। बताया जा रहा है कि इस फुटबॉल मैच की शुरुआत 1 फरवरी से हुई थी। जिसमें करीब 16 टीमों ने भाग लिया था।
जिसके बाद आज प्रतियोगिता के फाइनल में बागडोगरा वरीयर और फोर्थ हेड ग्रुप आमने-सामने भिड़े। मैच में दोनों खिलाड़ियों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। परंतु फोर्थ हेड ग्रुप प्रतियोगिता का विजेता रही।
प्रतियोगिता के दौरान पर अप्पर बागडोगरा ग्राम पंचायत के प्रधान संजीव सिन्हा सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि इस प्रतियोगिता का आयोजन वर्ष 2016 से किया जा रहा है। परंतु कोरोना काल के कारण 2 वर्ष इसका आयोजन नहीं किया गया।
जिसके बाद इस वर्ष फिर से छोटे पैमाने से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
#KhabarAajkal