⭕️ #बागडोगरा बोल्ला काली मंदिर मे रात के अँधेरे मे मा के श्रृंगार को चोरी कर चोर फ़रार।
⭕️ घटना स्थल पर बागडोगरा थाने की पुलिस।
⭕️#चोरी का संदेह नशेड़ियों पर।
बागडोगरा थाना अंतर्गत पड़ने वाले चेक पोस्ट के सामने स्थापित बोल्ला रखा काली मंदिर मे सुबह सुबह चोरी की घटना प्रकाश मे आई है,
मंदिर कमेटी के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पता चला है कि बीते रात मंदिर में मां बोल्ला काली के कई गहने चोरी हो चुके हैं,
मंदिर के दान पेटी को तोड़कर हजारों रुपए भी चोर लेकर भाग गए हैं,
चोरी करने वाले चोरों ने बिना ताला तोड़े मंदिर के अंदर बांस की सहायता से मां के सभी गहने और कुछ पैसे चोरी कर लिए,
घटनास्थल से चोरी किए जाने वाले बांस और आरी बरामद किए गए हैं, संभवत चोरों ने पहले आरी की सहायता से पहले ग्रिल और ताले को काटने की कोशिश की होगी असफल होने पर उन्होंने बांस का प्रयोग कर मंदिर के अंदर से मां के गहने और बाकी चीजें चोरी कर ली,
घटना स्थल की जानकारी पाकर बागडोगरा थाने की प्रशासन मौके पर पहुंची और पूरे घटनाक्रम का जायजा लिया वहीं बागडोगरा के सफेद पोशाक पुलिस इस घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुटी है,
वही मंदिर कॉमेटी का अंदेशा है कि यह कार्य नशे बाजों के द्वारा किया होगा अंधेरे का फायदा उठाकर वह मंदिर के संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हुए चोरी को अंजाम दिया है वह प्रशासन से इस विषय को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द चोरों का पता लगाने और समान की बरामद की अनुरोध कर रहे हैं,
ख़बर आजकल से अमर साह ✍️