🛑#बागडोगरा: बाइक में सांप घुसता देख इलाके में मची अफरा-तफरी‼️
◾ एक वाहन से दूसरे वाहन जा रहा सांप; देखते ही दखेते लोगों की जमी भीड़!
◾हर कोई अपने-अपने तरीके से सांप को बाहर निकालने का करने लगे प्रयास!
बागडोगरा से बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर बाइक में सांप को घुसता देख इलाके में अफरा-तफरी में मच गई। इतना ही नहीं बल्कि सांप एक वाहन से दूसरे वाहन में जा रहा है।
यह घटना बागडोगरा के स्टेशन मोड़ नजदीक घटी है जहां पर फ्लाईओवर के नीचे खड़ी एक बाइक में सांप को घुसता हुआ देखा गया। जिसके बाद अफरा-तफरी के माहौल के बीच सांप की तलाशी शुरू की गई।
बाइक का हर एक पार्ट निकाला गया परंतु सांप नहीं मिला। देखते ही देखते क्षेत्र में लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई। हर कोई अपने अपने तरीके से सांप को बाहर निकालने का प्रयास करने लगे।
जिसके बाद काफी मशक्कत के बाद सांप को बाहर निकाला गया। बाहर निकलती सांप फ्लाईओवर के नीचे खड़ी एक अन्य चौपहिया वाहन पर जा घुसी। हालांकि, उस वाहन का चालक मौके पर मौजूद नहीं है।
मौके पर उपस्थित सभी व्यक्ति सांप को निकालने का प्रयास कर रहे हैं। सभी को डर है कि कहीं सांप किसी को कोई नुकसान ना पहुंचाएं।
#KhabarAajkal