#बागडोगरा पुलिस थाने में रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन!!
मालूम हो कि , सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस रक्त की किल्लत को दूर करने के लिए प्रत्येक शनिवार को उत्सर्ग नामक रक्तदान शिविर का आयोजन करती है।
इसी कड़ी में आज बागडोगरा पुलिस थाने में भी उत्सर्ग नामक प्रकल्प के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन सिलीगुड़ी पुलिस आयुक्त अखिलेश चतुर्वेदी ने रिबन काटकर किया।
वहीं, रक्तदाताओं को हौसला बढ़ाने के लिए पुलिस कमिश्नर खुद शिविर में मौजूद रहे, इस शिविर में पुलिस कर्मियों के साथ-साथ आम लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया ।
आपकों बता दें कि, पूर्व सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर गौरव शर्मा के द्वारा “उत्सर्ग” परीयोजना ममता बैनर्जी के प्रेरणा के तहत शुरू की गई थी, जिसमें सप्ताह के हर शनिवार को किसी एक थाना में इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता रहा है,
#KhabarAajkal
Reported by soyeta