#बागडोगरा: पानी में डूबने से हुई युवक की मौत; इलाके में छाई शोक की लहर!!
बागडोगरा थाना अंतर्गत पड़ने वाले क्षेत्र में एक युवक की पानी में डूबने से मौत हो गई; जिससे पूरे इलाके में शोक की लहर छाई हुई।
यह दुखद खबर बागडोगरा के शिंगीजोरा की है, जहां पर खेल मैदान के पास के नाले से एक युवक का शव बरामद किया गया।
मृत युवक की पहचान बागडोगरा के सन्यासी निवासी 31 वर्षीय चंदन खेरवार के रूप में हुईं हैं। वह पेशे से चाय बागान का अस्थाई कर्मचारी बताया गया है।
बताया जा रहा है कि आज सुबह युवक के पिता ने उक्त क्षेत्र के एक नाले से युवक का मृत देह देखा, जिसके बाद उन्होंने तुरंत इस बात की सूचना बागडोगरा थाने की पुलिस को दी।
घटना की खबर मिलते ही बागडोगरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया।
हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि वह युवक वहां कैसे पहुंचा।बागडोगरा थाने की पुलिस इस पूरे घटनाक्रम की जांच में जुटी हुई है।
#KhabarAajkal
Reported by soyeta