#बागडोगरा: एयरपोर्ट से दिल्ली जा रहे तस्कर के मंसूबे पर फिरा पानी; भारी मात्रा में गांजे के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार!!
आए दिन तस्कर अपने मंसूबों को पूरा करने के लिए नए-नए तरीके ढूंढती है और पुलिस उन्हें नाकाम करते रहती है। तस्कर अपनी योजनाओं को पूरा करने के लिए अलग-अलग तरीका खोज निकालते है।
आपको बता दें कि इस बार तस्कर ने अपने मंसूबे को पूरा करने के लिए ट्रेन या सड़क मार्ग नहीं बल्कि हवाई मार्ग को चुना परंतु पुलिस ने उसकी इस उम्मीद पर पानी फेरते हुए उसे पकड़ लिया।
मिली जानकारी के अनुसार बीती शाम एक युवक बस के माध्यम से कुचबिहार से बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंचा। बताया जा रहा है कि युवक एयरपोर्ट से दिल्ली जाने की फिराक में था परंतु एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान सीआईएसएफ की टीम ने उसे पकड़ लिया और उसके बैग से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया।
जिसके बाद एयरपोर्ट प्रबंधन ने इसकी जानकारी बागडोगरा थाने की पुलिस को दी। मामले की खबर मिलते ही सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के बागडोगरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची आरोपी को गिरफ्तार कर अपने साथ थाने ले आए।
युवक की पहचान 38 वर्षीय अनंत ग्रोवर के रूप में हुई है।बताया जा रहा है कि आरोपी उक्त मादक पदार्थ की तस्करी करने के लिए दिल्ली जाने की योजना में था परंतु उससे पहले ही वह पकड़ा गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी के पास से कुल 20 किलो 700 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। जिसका बजारी कीमत करीब लाखों रुपए आंकी गई है। इधर आज आरोपी को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया।
#KhabarAajkal
Reported by soyeta