⭕️ #बागडोगरा क्षेत्र फॉरेस्ट रेंज में तेंदुआ ने सफलता पूर्वक अपने बच्चें का किया रेस्क्यू . नजारा cctv मे कैद ।
सिलिगुड़ी महाकुमा परिषद अंतर्गत पड़ने वाले मुनि चाय बागान के सेक्शन. 24 लाइन जो बागडोगरा फॉरेस्ट रेंज अंतर्गत कुर्सियंग डिविजन क्षेत्र में देखा गया,
जहां उसवक़्त टाइपो एलीफेंट स्क्वाड. एवं बागडोगरा रेंज इंस्पेक्टेड उसी एरिया मे तैनात किये गये.,
जिस एरिया में..दो तेंदुआ के शावक पाए गए थे,
बागडोगरा फारेस्ट रेंज के वंनकर्मियों को यह जानकारी मिलने के बाद उन्होंने पूरी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी और तेंदुआ के बच्चों को सुरक्षा पूर्ण स्थिती मे उसके मां के द्वारा बचा ले जाने की समय दी गई.,
ताकि कि वह समय रहते अपने बच्चों को वहां से रेस्क्यू कर पाए..इस दौरान भारी सुरक्षा के साथ-साथ नाइट कैमरा विजन भी लगा दिया गया,
जिसके बाद तेंदुआ के द्वारा उसके बच्चों को रेस्क्यू करने का यह पूरा दृश्य कैमरे में कैद हुआ, जँहा देखने को मिला कि किस तरह से तेंदुआ आया और वह अपने शावक बच्चों को कैसे रेस्क्यू करके ले गया,
यह घटना छह जनवरी रात की हैँ.. तेंदुआ द्वारा शावक के बच्चों को सफलतापूर्वक रेस्क्यू करने के बाद स्थानीय चाय श्रमिकों को जानकारी दी गई,
जिसके बाद स्थानीय चाय श्रमिकों के बीच दहशत काम हुआ..❗️