#बागडोगरा: कॉल करने के लिए मांगा मोबाइल; लेकर हुआ फरार!!
◾ घटना से बागडोगरा क्षेत्र में बना तनाव का माहौल!
◾ पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की कर रही है छानबीन!
आज बागडोगरा से एक बड़ी खबर सामने आई। जहां पर एक युवक से दिन दहाड़े छीनताई का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक व्यक्ति सड़क किनारे खड़े युवक से एक इमरजेंसी कॉल करने के लिए उसका मोबाइल मांगा।
युवक ने व्यक्ति की हालत खराब देखते हुए उसे अपना फोन दिया। जिसके बाद युवक से पानी के लिए पूछा गया तो युवक ने अपना लैपटॉप का बैग उक्त व्यक्ति को देकर उसके लिए पानी लेने गया। जब युवक वापस लौटा तो देखा की बदमाश युवक का मोबाइल और लैपटॉप बैग लेकर वहां से फरार हो गया।
यह घटना बागडोगरा के बिहार मोड़ पर घटी है। इस घटना को लेकर काफी देर तक उक्त क्षेत्र में तनाव का माहौल देखा गया। जिस युवक के साथ यह घटना घटी वह बागडोगरा के सुकांतापल्ली का निवासी है। उसका नाम साहिल घोष है।
घटना के बाद युवक ने तुरंत इस बात की जानकारी बागडोगरा पुलिस प्रशासन को दी। जिसके बाद बागडोगरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और इस मामले की लिखित शिकायत दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी।
#KhabarAajkal