🛑#बागडोगरा के त्रिहाना रोड पर हुआ सड़क हादसा❗
◾ नशे की हालत में थे वाहन पर सवार लोग!!
◾ बिजली के पोल से टकराने से हुआ हादसा!!
शराब पीकर ड्राइव करना दुनियाभर में सड़क दुर्घटना के सबसे मुख्य कारणों में से एक है। इसके लिए कई नियम और जुर्माने भी तय किए गए हैं। जिसके बावजूद भी शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों में कमी नहीं आई है।
इसी बीच बीती रात बागडोगरा थाना अंतर्गत बेंगडूबी के त्रिहाना रोड पर सड़क हादसा हुआ। जिसमें वाहन में सवार यात्रियों को मामूली चोटें आई और हादसे में शामिल वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वाहन पानीघाटा से बागडोगरा की ओर आ रही। उसी दौरान त्रिहाना रोड पर वाहन की बिजली के पोल से टक्कर हो गई। इस हादसे में वाहन में सवार दो लोगों को मामूली चोटे आई है।
बताया जा रहा है कि, वाहन में सवार व्यक्ति शराब के नशे में धुत थे और वाहन चला रहे थे। इसी वजह से यह हादसा हुआ होगा। हालांकि, हादसे में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
#KhabarAajkal