बस से करीब 2 किलो 700 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद, चालक समेत तीन गिरफ्तार
अशोक झा, सिलीगुड़ी: बस चालक की मिलीभगत से मादक पदार्थ की तस्करी का सीआईडी की टीम ने भंडाफोड़ किया है। सीआईडी की टीम ने शुक्रवार की दोपहर एक बस से करोड़ों रुपये का ब्राउन शुगर बरामद किया है। इस मामले में बस के चालक सहित तीन को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों के नाम मुकुल सरकार, संजय दे और समीर शर्मा है।इनमें मुकुल सरकार बस का चालक है जबकि संजय दे खलासी और समीर शर्मा कंडक्टर है। सीआईडी सूत्रों के अनुसार, उनकी टीम को सूचना मिली थी की कुचबिहार से सिलीगुड़ी आ रही एक बस से ब्राउन शुगर की भारी खेफ सिलीगुड़ी पहुंच रही है। इसी सूचना पर टीम ने सिलीगुड़ी के जलपाईमोड़ पर अभियान चलाया। बस जैसे ही जलपाईमोड़ पहुंची सीआईडी की टीम बस को रोक कर तलाशी शुरू कर दिया। इस दौरान बस से करीब 2 किलो 700 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ। जिसके बाद सीआईडी की टीम ने बस के चालक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, बस को जब्त कर लिया। बरामद ब्राउन शुगर का अनुमानित बाजार मूल्य करोड़ों रुपये आंकी गई है। इधर, गिरफ्तार तीनों आरोपितों को आगे की कार्रवाई के लिए सीआईडी ने सिलीगुड़ी थाने को सौंप दिया। दूसरी तरफ, सिलीगुड़ी थाने की पुलिस ने तीनों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं दूसरी ओर पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने भारी मात्रा में ब्राउन शुगर और याबा टेबलेट के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान मणिपुर राज्य के थौबाल जिला अंतर्गत लिलॉन्ग के रहने वाले 19 साल के शकील अहमद, 26 साल के मोहम्मद शाहजहां और 24 साल के मोहम्मद दयान हुसैन के तौर पर हुई है। एसटीएफ के डीआईजी आईपीएस दीप नारायण गोस्वामी ने शुक्रवार सुबह इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक संदिग्ध एसयूवी कार के कैनल रोड क्रॉसिंग से गुजरने की जानकारी मिल गई थी। इसके बाद वहां स्थानीय थाने के साथ मिलकर घेराबंदी की गई और उक्त वाहन को रोक लिया गया। उसकी तलाशी लेने पर उसमें से तीन किलो याबा टेबलेट बरामद किए गए जबकि 850 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई है। उन्होंने बताया है कि ये मणिपुर से मादक पदार्थ को लेकर आए थे और सिलीगुड़ी के साथ ही कोलकाता और पश्चिम बंगाल के अन्य हिस्सों में तस्करी करने वाले थे। इनके कई अन्य साथी राज्य में मौजूद हैं जिनके बारे में पूछताछ की जा रही है। कहां से मादक पदार्थों को लाए थे और कहां-कहां तस्करी करने वाले थे इस बारे में पूछताछ हो रही है।
रिपोर्ट अशोक झा