#बंगाल में अवैध कॉल सेंटर से ₹4 करोड़ नकद, 6 लग्ज़री कार, महंगी घड़ियों समेत 400 कंप्यूटर ज़ब्त!!
पश्चिम बंगाल ke बिधाननगर पुलिस ने अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़ कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि, आरोपियों से ₹4 करोड़ नकद, 6 लग्ज़री कार, 11 महंगी घड़ियां, गोल्ड रिंग्स, चांदी के सिक्के व 400 कंप्यूटर समेत कई दस्तावेज़ बरामद हुए हैं।
बकौल पुलिस, अवैध कॉल सेंटर के ज़रिए विदेशी नागरिकों को भी ठगा जाता था।
#KhabarAajkal