#बंगाल की ओर से आ रही शराब की खेप को गलगलिया पुलिस ने किया जब्त !!
गलगलिया :- शनिवार को गलगलिया थाना पुलिस ने थानाध्यक्ष खुशबू कुमारी के नेतृत्व में वाहन सहित 232 लीटर अवैध शराब जब्त की है । हालांकि इस दौरान वाहन चालक की गिरफ्तारी नहीं हो सकी क्योंकि वह पहले ही फरार हो गया ।
मिली जानकारी के अनुसार, गलगलिया थाना अंतर्गत एन एच 327 स्थित मद्यनिषेध चेकपोस्ट पर गलगलिया थानाध्यक्ष खुशबू कुमारी के नेतृत्व में नियमित वाहन जाँच के दौरान बंगाल की ओर से आ रही एक टाटा सफारी कार बीआर (11 एन 6100) को रुकने का इशारा किया गया ।
वहीं पुलिस को देख वाहन चालक गाड़ी को सड़क पर खड़ी कर फरार होने में सफल हो गया । गलगालिया पुलिस द्वारा टाटा सफारी गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर गाड़ी की तलाशी के दौरान शराब की बड़ी खेप जब्त की गई ।
जब्त शराब के रूप में 350 बोतलों में 232 लीटर रॉयल कैस्टल व्हिस्की थी । जिसके मद्देनजर मौके से टाटा सफारी कार को जब्त करते हुए गलगलिया थाना लाया गया ।
गलगलिया थानाध्यक्ष खुशबू कुमारी ने बताया कि , बिहार में शराब का सेवन, क्रय विक्रय एवं शराब बनाना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है जिसके तहत करवाई की गई ।
फिलहाल मामला दर्ज कर जब्त विदेशी शराब की खेप को जांच हेतु किशनगंज भेज दिया गया ।