बंगाल का एक 11 साल पुराने रेल हादसे में मृत शख्स मिला ‘ जिंदा ‘
दरअसल , पश्चिम बंगाल में 2010 की एक रेल दुर्घटना में मृत घोषित अमृतवन चौधरी नामक शख्स को जिंदा पाया गया है ।
वैसे सीबीआई ने अमृतवन को हिरासत में लिया है जिसका नाम मृतकों की सूची में था और उसके परिवार ने रेलवे से मुआवज़ा और नौकरी ली थी ।
हालांकि , परिवार ने अधिकारियों की मिलीभगत से डीएनए रिपोर्ट से छेड़छाड़ की थी ।