#फूलबाड़ी में INTTUC की पहल पर मरणोपरांत नेत्रदान शिविर का किया गया आयोजन!!
तृणमूल मजदूर संगठन INTTUC की पहल पर फूलबाड़ी में मरणोपरांत नेत्रदान शिविर का आयोजन किया गया।
आज INTTUC व सिलीगुड़ी ग्रेटर लायंस आई हॉस्पिटल की पहल से फुलबाड़ी के बट्टाला पूजा समिति परिसर में एक मेगा कैंप का आयोजन किया गया। जहां करीब 200 लोगों ने मरणोपरांत नेत्रदान का संकल्प लिया है।
इस शिविर में सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव, INTTUC जलपाईगुड़ी जिला अध्यक्ष राजेश लाकड़ा, जलपाईगुड़ी जिला परिषद सदस्य देवाशीष प्रमाणिक, डाबग्राम-फूलबाड़ी ब्लॉक अध्यक्ष सुकांत कर, फूलबाड़ी नंबर 2 ग्राम पंचायत के प्रधान दिलीप रॉय व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
#KhabarAajkal