#फूलबाड़ी: बांस की झाड़ियों से बरामद किया गया एक व्यक्ति का शव; इलाके में तनाव का माहौल!!
फूलबाड़ी में बांस की झाड़ियों से एक व्यक्ति का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई है। यह घटना फूलबाड़ी 2 नंबर ग्राम पंचायत के छोबाभिटा नीचपाड़ा इलाके से सामने आई है जहां बांस की झाड़ियों से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया।
मृत व्यक्ति की पहचान कनेश्वर बर्मन के रूप में हुई है। वह पेशे से राजमिस्त्री बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह फूलबाड़ी 2 नंबर ग्राम पंचायत के छोबाभिटा नीचपाड़ा इलाके में घर के पास बांस की झाड़ियों से कनेश्वर बर्मन का शव बरामद किया गया। घटना के बाद तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी गई।
घटना की खबर मिलते ही एनजेपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया।
हालांकि , उस व्यक्ति की मौत कैसे हुई इस बात का पता अभी तक नही चल पाया है।
इस घटना से पूरे इलाके में तनाव का माहौल देखने को मिल रहा है। फिलहाल एनजेपी थाने की पुलिस इस पूरे घटनाक्रम की तहकीकात में जुट गई है।
#KhabarAajkal
Reported by soyeta