#फूलबाड़ी: दिनदहाड़े एक घर में घटे चोरी की वारदात!!
◾ घर खाली पाकर चोर सोने के जेवरात समेत कुछ पैसे लेकर हुए फरार!
◾ न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस मामले की कर रही है जांच!!
फूलबाड़ी से दिनदहाड़े चोरी की वारदात प्रकाश में आ रहे हैं। यह घटना आज दोपहर करीब 12:00 बजे फूलबाड़ी नंबर 2 ग्राम पंचायत के चूनावटी क्षेत्र में घटी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, उस वक्त घर के सारे लोग डॉक्टर को दिखाने के लिए घर से निकले थे। घर खाली पाकर चोरों का गिरोह घर का ताला तोड़कर घर में घुसा और सोने के सारे जेवरात समेत कुछ पैसे लेकर फरार हो गया।
जैसी ही घर के लोग अपने घर लौटे तो उन्होंने पूरा घर बिखरा पड़ा देखा। जिसके बाद उन्हें शक होने पर अच्छे से जांच पड़ताल की तो पता चला कि चोर उनके घर का सारा जेवर लेकर फरार हो गए हैं।
जिसके बाद घर की मुखिया द्वारा पुलिस प्रशासन को इस बात की खबर दी गई। इस मामले की खबर मिलते ही न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी।
#KhabarAajkal