#फूलबाड़ी: घटना के 24 घंटे के भीतर ही पुलिस ने टोटो समेत चोरी के सारे सामान के साथ एक युवक को लिया हिरासत में!!
मालूम हो कि, बीती दिन फूलबाड़ी में दिनदहाड़े चोरी की वारदात प्रकाश में आईं थी। इस घटना के मात्र 24 घंटे के भीतर ही एनजीपी थाने की पुलिस ने चोरी के सारा सामान के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि, बीते दिन दोपहर के समय घर के मालिक गोबिंद पाल अपनी बेटी को लेकर डॉक्टर के पास गए थे। उस समय घर में कोई नहीं था। जब वे वापस घर लौटे तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ पाया। जिसके बाद वह घर में अंदर दाखिल हुए तो घर में सारा सामान बिखरा हुआ है। साथ ही कुछ नकदी और सोने के गहने चोरी हो गए थे।
जिसके तुरंत बाद उन्होंने एनजेपी थाने की पुलिस को इस मामले की सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनस्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जिसके 24 घंटे के अंदर भीतर ही पुलिस ने भक्ति नगर बाजार से टोटो समेत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। व्यक्ति के पास से चोरी किए हुए सोने के जेवरात और लगदी रुपए भी बरामद किए गए। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान संजय रे उर्फ लादेन के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार युवक टोटो लेकर इधर-उधर घूमता रहा और जैसे ही उसे मौका मिला तो उसने मौके का फायदा उठाकर चोरी और लूटपाट की। उक्त युवक आज जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया।
#KhabarAajkal