#फंसीदेवा: धान की बोरियों की आड़ में हो रही मवेशियों की तस्करी की योजना को फंसीदेवा पुलिस ने किया नाकाम; तस्कर फरार!!
फंसीदेवा पुलिस ने धान की बोरियों की आड़ में हो रही मवेशियों की तस्करी की योजना को नाकाम करते हुए, 1 पिकअप वैन को जप्त कर 5 मवेशियों को बरामद किया है।
बताया जा रहा है कि फांसीदेवा पुलिस को गुप्त सूचना थी, जिसके आधार पर पुलिस ने फांसीदेवा के फूलबाड़ी बाईपास राष्ट्रीय राजमार्ग के ग्वालटुली मोड़ इलाके में एक पिकअप वैन को संदेह के आधार पर जब्त किया।
उसकी तलाशी लेने पर पता चला कि पिकअप वैन में धान की बोरियों की आड़ में पांच मवेशियों की तस्करी की जा रही थी। जिसके बाद पिकअप वैन से मवेशियों को बरामद किया गया।
हालांकि, पुलिस को देखकर तस्कर मौके से फरार हो गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार मवेशियों को बिहार से बांग्लादेश ले जाया जा रहा था। फांसीदेवा पुलिस ने इस घटना में शामिल लोगों की तलाशी शुरू कर दी है।
#KhabarAajkal
Reported by soyeta