#पिकनिक मना कर घर लौटते वक्त हुआ हादसा; 1 गंभीर रूप से घायल!!
एमएम तराई से बागडोगरा के रास्ते में डारागांव के पास एक सड़क हादसा हो गया। जहां पर पिकनिक मना कर घर लौट रही चार पहिया वाहन सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई। इस हादसे में वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।
तो वहीं, हादसे में एक व्यक्ति के घायल होने की भी खबर आ रही है। घायल व्यक्ति की पहचान शिव मंदिर का निवासी नवदीप धर के रूप में हुई है। हालांकि इस घटना के कुछ देर बाद स्थानीय निवासियों द्वारा इस घटना की खबर बागडोगरा थाने की पुलिस को दी गई।
घटना की खबर मिलते ही बागडोगरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे में क्षतिग्रस्त वाहन को बरामद कर अपने साथ थाने ले गए।
आपको बता दें कि तब तक घटना की पूरी जानकारी नहीं मिली थी। बाद में जब पुलिस ने इस मामले की छानबीन की तो घायल व्यक्ति के दोस्तों ने बताया कि किस तरह यह हादसा हुआ।
#KhabarAajkal
Reported by soyeta