#पालतू कुत्ते ने रस्सी कूद कर बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड!!
जहाँ इंसानों ने अपनी प्रतिभा और कौशल का प्रदर्शन करते हुए अंतहीन रिकॉर्ड बनाए हैं, वही जानवर भी पीछे नहीं है। जर्मनी के बालू नाम के पालतू कुत्ते ने अपने पिछले पैरों से 30 सेकंड में 32 बार रस्सी कूद कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
बालू अपने मालिक लाउनबर्गर के साथ कूद रहा था। प्रसिद्ध डॉग ट्रेनर लाउनबर्गर ने बताया कि, इस रिकॉर्ड के लिए बालू को लंबे समय से करें ट्रेनिंग दी जा रही थी।
लाउनबर्गर बालू के साथ पहले भी कई रिकॉर्ड बना चुके हैं। गिनेस ने इस रिकॉर्ड का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर शेयर किया है। जिसे खूब पसंद किया जा रहा है।
#KhabarAajkal