पानीटंकी;7 नवम्बर: आज बहुत ही दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें की एक तीन वर्षीय बच्ची की जान चली गयी।
स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पानीटंकी नेपाल सीमा संलग्न सिमुलतला रामधन इलाके में रेल इंजन की चपेट में आने से तीन वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी।
बताया जा रहा है कि, माँ के पीछे पीछे बच्ची जा रही थी माँ बेख्याल बकरी को लेने जाती रही और पीछे बच्ची पर ध्यान नही दिया तब तक रेल इंजन की चपेट में आने से बच्ची की घटना स्थल पर ही मौत ही गयी।
घटना की जानकारी मिलते ही कटिहार रेलवे पुलिस की टीम मौके पर पहुंची कर शव को उत्तर बंगाल मेडिकल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
आवयश्क कार्यवाही के बाद शव को घरवालों के सुपुर्द कर दिया गया।