#पश्चिम बंगाल कोर्ट कर्मचारी संघ ने महंगाई भत्ते के भुगतान की मांग को लेकर दिया धरना!!
बकाया महंगाई भत्ते के भुगतान की मांग को लेकर पश्चिम बंगाल कोर्ट कर्मचारी संघ के सदस्य आज सिलीगुड़ी कोर्ट के सामने एक दिवसीय हड़ताल में शामिल हुए।
एसोसिएशन के सदस्यों ने आरोप लगाया है कि, उनकी महंगाई भत्ता कई माह से बकाया है, वे पहले भी कई बार बकाया महंगाई भत्ते की मांग को लेकर कई तरह के आंदोलन कर चुके हैं, परंतु उसपर कोई करवाई नहीं की गई।
जिस वजह से पूरे प्रदेश के अलावा सिलीगुड़ी कोर्ट के कर्मियों ने भी बकाया महंगाई भत्ते की मांग को लेकर एक दिवसीय हड़ताल में शामिल हुए है।
प्रदर्शनकारियों की मांग है कि, महंगाई भत्ते का तत्काल भुगतान किया जाए। यदि महंगाई भत्ते का भुगतान शीघ्र नहीं किया गया तो वे एक बड़े आंदोलन में शामिल होने पर मजबूर होंगे।
आपको बता दें कि, पश्चिम बंगाल कोर्ट कर्मचारी संघ की हड़ताल के कारण कोर्ट आने वाले आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
#KhabarAajkal