#परीक्षा के बीच अचानक परीक्षा केंद्र पहुंची मुख्यमंत्री ममता बनर्जी।
बंगाल में इस समय माध्यमिक यानी 10वीं बोर्ड की परीक्षा चल रही है। परीक्षा के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बीते दिन राज्य सचिवालय नवान्न जाते समय अचानक कोलकाता में अपने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत भवानीपुर गर्ल्स हाईस्कूल पहुंच गईं।
इस दौरान उन्होंने स्कूल के प्रवेश द्वारा के पास ही खड़े छात्रों से पूछा कि परीक्षा कैसी चल रही है। मुख्यमंत्री ने परीक्षा व कोई समस्याओं के बारे में छात्रों से जानकारी हासिल की।
हालांकि सीएम ने परीक्षा के मद्देनजर स्कूल के भीतर प्रवेश नहीं किया। उन्होंने सुबह परीक्षा शुरू होने से पहले बाहर में ही खड़े होकर इस दौरान वहां मौजूद छात्रों के अलावा अभिभावकों से भी अभिभावकों से भी जानना चाहा कि कोई समस्या तो नहीं है।
आपकों बता दें कि, इस साल माध्यमिक परीक्षा 13 फरवरी से शुरू हुई है। मंगलवार को बायोलाजी की परीक्षा थी।
#KhabarAajkal