परिचालन विभाग ने जीता अंतर विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट आरपीएसएफ की टीम रही उपविजेता
सोमवार को कटिहार रेल मंडल के न्यूजलपाईगुड़ी की ओर से चल रहे अंतर विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में परिचालन विभाग की टीम विजेता व रेलवे सुरक्षा विशेष बल(RPSF) की टीम उप विजेता रही न्यूजलपाईगुड़ी के रेलवे स्टेडियम में हुए फाइनल मैच में आरपीएसएफ तथा परिचालन विभाग की टीम आमने सामने रही। परिचल विभाग की टीम ने चतुर्थ वाहिनी रेलवे सुरक्षा विशेष की टीम को 6 विकेट से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमा लिया। इससे पहले मैच की शुरूआत में चतुर्थ वाहिनी रेलवे सुरक्षा विशेष बल न्यूजलपाईगुड़ी के कमांडेंट अभय प्रताप सिंह ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर
मैच की पहली गेंद खेल कर खेल का शुरुआत की।
कमांडेंट ए पी सिंह ने खिलाड़ियों को बेहतरीन खेल-प्रदर्शन के लिए बधाई दी और आयोजकों को बेहतर खेल आयोजन के लिए प्रोत्साहित किया।
पुरस्कार वितरण समारोह में न्यूजलपाईगुड़ी के ऐरिया मैनेजर आशिफ अली और कमांडेंट ए पी सिंह ने विजेता और उपविजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। वहीं मैन आफ द मैच का पुरस्कार परिचालन विभाग के कप्तान को और मैन ऑफ द सीरीज विजेता टीम के खान को दिया गया।
फाइनल मैच में टास जीतकर रेलवे सुरक्षा विशेष बल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरपीएसएफ ने 20 ओवर में 9विकेट खोकर 141 रन बनाए।
इसके जवाबी पारी खेलने उतरी परिचालन विभाग की टीम ने धमाकेदार शुरुआत करते हुए और लम्बे शाट्स लगाते हुए तेजी से रन बनाते हुए परिचालन की टीम ने बहुत जल्द जीत के करीब पहुंच गई।
परिचालन की टीम ने 16ओवर में ही लक्ष्य को प्राप्त करते हुए चार विकेट खोकर 142 रन बना लिए और 18 वीं अंतर विभागीय न्यूजलपाईगुड़ी क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब पर अपना कब्जा जमा लिया।
टूर्नामेंट में आरपीएसएफ के सहायक कमांडेंट अशोक कुमार सिंह देवाशीष रॉय चौधरी निरीक्षक संतोष शर्मा,महफ़ूजल हक,राकेश कुमार सिंह,कुलदीप सफाया,उत्तम मेच,के पी हुर्मडे एफ लियोस, इंदल पासवान,सहित दर्जनों आरपीएसएफ के जवान और रेलवे के अन्य विभाग के कर्मचारी व अधिकारी मौजूद थे।