#पंत के ऐक्सिडेंट की कवरेज का ज़िक्र कर सरकार ने विचलित करने वाले दृश्यों पर चैनलों को चेताया!!
केंद्र सरकार ने विचलित करने वाले वीडियो और तस्वीरें प्रसारित करने को लेकर टीवी चैनलों को चेतावनी दी है।
सरकार ने कहा कि खून, शवों व मारपीट का वीडियो दिखाया जाना चिंताजनक व प्रोग्राम कोड के खिलाफ है।
सरकार ने इस तरह के प्रसारण के कुछ उदाहरण दिए जिनमें क्राइम की खबरें और ऋषभ पंत का कार ऐक्सिडेंट शामिल है।
#KhabarAajkal