#नॉर्थ बंगाल हरिजन वेलफेयर आर्गेनाइजेशन द्वारा सामूहिक सभा का हुआ अयोजन!
आज दिनांक 12/02/2023 का दिन सिलिगुड़ी के स्थानीय जी टी एस क्लब में नॉर्थ बंगाल के 8 जिला से आए हरिजन समूदाय के विभिन्न उपजातियों को लेके नॉर्थ बंगाल हरिजन वेलफेयर आर्गेनाइजेशन द्वारा सामूहिक सभा अयोजन किया गया।
आज के सभा का संचालन श्री संजय राऊत जी द्वारा श्री संकर राऊत जी के नेतृत्व में करते हुए संगठन के उद्देश्य को दर्शाते हुए सभी विषय को उजागर किए गए और आगे हरिजन समुदाय वास्तविक परिचय वर्तमान समस्या और भविष्य को लेके चर्चा विचार करते हुऐ उपस्थित सभी हरिजन समुदाय के लोगो को लेके केंद्रीय समिती का गठन किया गया और कमिटी द्वारा आनेवाले एक दिनांक तय करके नॉर्थ बंगाल के आठों जिला के दंडाधिकारी के माध्यम से अपने समुदाय के समस्याओ को अवगत कराते हुए समाधान हेतू कार्यालय में उपस्थिति देंगे और उनके माध्यम से संबंधित विभाग एवं मंत्रालय तक हरिजन समुदाय के समस्याओं को प्रेरित करेंगे ।
आज के सभा में संगठन के उपाध्यक्ष श्री सुभाष हेला, कार्यकारी अध्यक्ष चंदन , श्रीमती मीनू बासफोर समेत अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहें।