#नशा और क्या-क्या नहीं करवाएगा; नशे की आदत से परेशान युवा अब कर रहे हैं पशुओ की चोरी!!
नशा युवाओं को क्या- क्या करने में मजबूर कर रहा है, अब नशे की वजह से युवा पशुओं की चोरी भी करने पर मजबूर हो गए हैं। आपको बता दें कि आज बिरसा मुंडा कॉलेज के आस-पास के गांव में बकरिया चर रही थी, उसी दौरान एक मारुति वैन आया और उनमें से एक बकरी को लेकर वहां से भाग निकला।
जब बकरी के मालिक को इस पुरे हरकत पर पड़ नजर पड़ी तो उन्होंने वेन का पीछा करना शुरू…
काफ़ी कोशिश के साथ पीछा करने पर वह पीछा करते हुए अप्पर बागडोगरा ग्राम पंचायत अंतर्गत पड़ने वाले बागडोगरा के डांरा गाँव मोड नजदीक़ गैलेक्सी हॉस्पिटल के पास बकरी चोर को धर दबोचा।
जिसके बाद वहां पर स्थानीय निवासियों ने उन चोरों की धुनाई भी कर दी इसी बिच मौका देख गाड़ी चालक गाड़ी लेकर फ़रार हो गया,
इस दौरान इसकी सूचना बागडोगरा थाने की पुलिस को दी गई। मामले की खबर मिलते ही बागडोगरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मारपीट रोककर चोरों को गिरफ्तार कर अपने साथ बागडोगरा थाने ले गई।
अब बकरी के मालिक उन चोरों के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दर्ज करेगी। उस शिकायत के आधार पर उन चोरों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
आपको बता दें कि बागडोगरा में आए दिन चोरी की घटनाएं घट रही है जिस को रोकने के लिए प्रशासन लगातार मुहिम चला रही है।
जिसके बावजूद भी लोग चोरी के लिए सक्रिय हैं, और जिन युवा की गिरफ्तारी हुई है वह भी कम उम्र के युवा हैं। जो इन चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे। हो सकता है कि नशा इन लोगों का मुख्य कारण हो, नशे के अधीन में इन लोग कुछ भी चोरी करने के लिए मजबूर हो जाते हैं।
मालूम हो कि यह घटना बागडोगरा थाना क्षेत्र में पड़ा, जहां पर अपर बागडोगरा ग्राम पंचायत सदस्य उज्जवल शर्मा मौजूद थे।
जब यह घटना हो रही थी तो उन्होंने ही दौड़कर दोनों जचोर को पकड़कर उन्हें बागडोगरा थाने की पुलिस को सौंप दिया।
दोनों युवक बागडोगरा के ही बताए गए हैं।
#KhabarAajkal
Reported by soyeta