नक्सलबाड़ी में SSB जवान ने खुद पर दो राउंड फायरिंग कर की आत्महत्या!
एसएसबी सूत्रों के अनुसार, मृतक की पहचान तारकेश्वर राव के रूप में हुई।
बताया गया है कि तारकेश्वर आंध्र प्रदेश के निवासी थे।
बारा मणिराम चौकी के सहायक कमांडेंट वीके शर्मा ने कहा, “जवान चौकी के बाहर ड्यूटी पर तैनात थे। उनके पास एक हल्की मशीन गन थी। अचानक हमने गोलियों की आवाज सुनी और शिविर से बाहर आ गए। तब हमने उन्हें इस हाल में देख”
घटना के तुरंत बाद ही उक्त जवान को जब नक्सलबाड़ी अस्पताल लाया गया। तब
वहाँ डॉ ने उन्हें मृतक घोषित कर दिया।
बता दे के मौके पर डिप्टी कमांडर एम डी तमांग पहुँचै थे।
नक्सलबाड़ी अस्पताल से जवान के शव को शव परीक्षण के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया गया हैं।
हालांकि कैंप में जवान ने कैसे और क्यों फायरिंग की इस विषय पर जांच फिलहाल चल रही है।