#नक्सलबाड़ी: तस्करी से पहले ही वन विभाग ने सी हॉर्स किया बरामद; एक तस्कर गिरफ्तार!!
वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो व कर्सियांग डिवीजन के घोषपुकुर व टूकरियाझार वन विभाग के कर्मियों ने तस्करी से पहले समुद्र में पाए जाने वाला सी हॉर्स बरामद कर इस मामले में एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि, वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो व कर्सियांग डिवीजन के घोषपुकुर व टूकरियाझार वन विभाग को गुप्त सूचना मिली थी। जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए उन्होंने नक्सलबाड़ी इलाके में संयुक्त अभियान चलाया।
अभियान के दौरान उन्होंने उक्त इलाके से 5 किलो सीहॉर्स बरामद किया है। साथ ही इस घटना में फैज अहमद नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, व्यक्ति उत्तर दिनाजपुर का निवासी बताया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सी हॉर्स की बाजारी कीमत करीब 10 लाख रुपए से अधिक आंकी गई है। व्यक्ति सी हॉर्स लेकर तस्करी के इरादे से नेपाल जा रहा था परंतु उससे पहले ही वह पकड़ा गया। उक्त आरोपी को आज सिलीगुड़ी महकमा अदालत में पेश किया गया है। इसी के साथ वन विभाग इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
#KhabarAajkal