#नक्सलबाड़ी: डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए नक्सलबाड़ी बाजार क्षेत्र में चलाया गया अभियान!!
नक्सलबाड़ी बाजार क्षेत्र में डेंगू से प्रभावित लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है और स्थिति से लोगों को अवगत कराने के लिए रानिडांगा एसएसबी सेक्टर मुख्यालय ने नक्सलबाड़ी ग्राम पंचायत सदस्य व रानीडांगा पुर्व धंसारजोत जनकल्याण समिति के सदस्य ने जागरूकता अभियान चलाया।
इस अभियान के तहत आज सुबह नक्सलबाड़ी थाना से शुरू होकर, नक्सलबाड़ी ग्रामीण अस्पताल, नक्सलबाड़ी बाजार जगह-जगह ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया। साथ ही क्षेत्र के लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक भी किया गया।
इस दौरान क्षेत्र के लोगों से अनुरोध किया गया कि कहीं भी पानी जमा ना होने दें और अपने आसपास की जगहों पर साफ सफाई करते रहे। इस दौरान वहां पूर्वी धंसारजोत जनकल्याण समिति के सचिव खगेश्वर सिंह उपस्थित रहे।
#KhabarAajkal
Reported by soyeta