#Sad_News #NAXALBARI
🔴#नक्सलबाड़ी: झाड़ियों से नवजात शिशु का श*व बरामद होने से इलाके में फैली सनसनी।।
◾ घटना से लोगों के मन में उठ रहे हैं कई सवाल।।
◾ पुलिस इस पूरे घटनाक्रम की कर रही है जांच।।
झाड़ियों से नवजात शिशु का श*व बरामद होने से इलाके में सनसनी फैली हुई है। यह घटना सिलिगुड़ी महाकुमा के नक्सलबाड़ी थाना अंतर्गत प्रेमनगर इलाके की है। जहां सड़क किनारे झाड़ियों से एक नवजात शिशु का श*व बरामद किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज क्षेत्र के निवासियों ने झाड़ियों में नवजात शिशु का श*व देखा। जिसके बाद उन्होंने तुरंत इस बात की सूचना नक्सलबाड़ी थाने की पुलिस को दी।
घटना की खबर मिलते ही नक्सलबाड़ी थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची शिशु के श*व को बरामद कर नक्सलबाड़ी अस्पताल ले जाया गया। जहां से बाद में श*व को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
हालांकि, उक्त क्षेत्र में नवजात शिशु के श*व को किसने फेंका और शिशु की मौ*त कैसे हुई इस बात की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है। इस घटना से लोगों के मन में कई तरह के सवाल आने लगे हैं।
नक्सलबरी थाने की पुलिस इस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है।
#KhabarAajkal