#नक्सलबाड़ी: अवैध रूप से नदी से बालू निकाल रहे एक ट्रैक्टर को जप्त कर एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार!!
सिलिगुड़ी महाकुमा के नक्सलबाड़ी थाने की पुलिस ने अवैध रूप से नदी से बालू निकाल रहे एक ट्रैक्टर को जप्त कर इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नक्सलबाड़ी थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए आज सुबह पुलिस ने सतभैया क्षेत्र में छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने नदी से बालू निकाल रहे एक ट्रैक्टर को जप्त किया साथ ही इस मामले में एक व्यक्ति की भी गिरफ्तारी हुई है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान 22 वर्षीय धृत अभिषेक उराव के रूप में हुई है। वह हातीघिसा का रहने वाला बताया जा रहा है।
उक्त आरोपी को आज सिलीगुड़ी अनुमंडल न्यायलय में पेश किया गया। इसी के साथ नक्सलबाड़ी पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
#KhabarAajkal
Reported by Soyeta