#द्वितीय वर्ष के छात्र का रहस्मय तरीके से मौत होने से इलाके में तनाव का माहौल!!
कॉलेज के द्वितीय वर्ष के छात्र का फंदे से लटका शव बरामद किया गया है।यह घटना न्यूटाउन शापुरजी आवास के बिल्डिंग नंबर बी 152 की है, जहां पर बिल्डिंग के कमरा नंबर 404 से सुरेंद्रनाथ कॉलेज के द्वितीय वर्ष के छात्र का फंदे से लटकता शव बरामद किया गया।
इस घटना से उक्त क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है। छात्र की पहचान 19 वर्षीय प्रियांशु पॉल के रूप में हुई है। इस घटना की खबर मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छात्र इस महीने की शुरुआत में आया था और उसके रूम में एक रूम पार्टनर भी था। मिली जानकारी के अनुसार बीते दोपहर दोनों खाना खाकर सो गए, जिसके बाद शाम को वह फ्लैट के डायनिंग रूम में फंदे से लटका नजर आया।
बताया गया है कि जिस कमरे में उसका दोस्त सो रहा था उस कमरे का गेट बाहर से बंद कर दिया गया था।
इधर, घटना स्थल पर मौजूद टेक्नोसिटी थाने की पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। साथ ही पुलिस इस रहस्यमई मौत के कारणों का भी पता लगाने की कोशिश में जुटी हुई है।
#KhabarAajkal
Reported by soyeta