#दिल्ली में कार से घसीटी गई लड़की के घर पर हुई चोरी, परिवार ने उसकी दोस्त पर लगाया आरोप!!
दिल्ली में 1 जनवरी को कार के नीचे घसीटी गई 20 वर्षीय लड़की के घर पर सोमवार को चोरी हो गई।
सामने आई तस्वीरों में कुंडी टूटी हुई दिख रही है और परिवार का आरोप है कि एलसीडी टीवी समेत अन्य सामान चुरा लिया गया।
मृतका के एक परिजन ने कहा, “हमें लगता है कि चोरी में निधि का हाथ है। ”
#KhabarAajkal