#तेंदुए के हमले से तीन व्यक्ति के घायल होने के बाद वन विभाग घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच की शुरू!!
बीते दिन शिमुलबाड़ी इलाके में तेंदुए के हमले में तीन व्यक्ति घायल हो गए; जिसमें 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है; जबकि एक व्यक्ति को बस हल्की चोटें आई हैं।
इस घटना के बाद आज वन विभाग की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची और इस मामले की जांच शुरू की। बताया गया है कि, कल हुई इस घटना के बाद जीटीए पार्षद परेश तिर्की घायलों से मिलने सिलीगुड़ी जिला अस्पताल गए थे।
जहां पर उन्होंने पुलिस प्रशासन और वन विभाग से इलाके की झाड़ियों और जंगलों को साफ करने की मांग की। इसी क्रम में आज वन विभाग के कर्मचारियों घटनास्थल पर पहुंचे और इस मामले की जांच शुरू की साथ ही साथ उन्होंने जंगल और झाड़ियों को भी साफ किया।
#KhabarAajkal