#तुर्किए सीरिया में भूकंप से भारी तबाही अब तक 29,896 लोगों की गई जान!!
तुर्किए और सीरिया में भूकंप से हालात बदतर होते जा रहे हैं। जान गंवाने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।
नए आंकड़ों के अनुसार, अब तक 29,896 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं इस आपदा में 85 हजार से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। भूकंप से सबसे ज्यादा नुकसान तुर्किए में हुआ हैं।
यहां 24,617 लोगों की जान जा चुकी है और 80 हजार से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। वहीं, सीरिया में 5,279 लोग मारे गए और 5 हजार से ज्यादा जख्मी हैं।
एक अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी ने यह जानकारी दी है। भूकंप से मरने वालों के आंकड़े पर यूनाइडेट नेशन्स ने बड़ा दावा करते हुए कहा, मौत की संख्या बढ़कर 50 हजार तक पहुंच सकती है।
#KhabarAajkal